तेज रफ्तार की कहर शराब लदी पीकप पलटी चालक हुआ घायल

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी मुख्य राज मार्ग स्थित अवई के समीप रविवार दोपहर के पश्चात लगभग दो बजे अंग्रेजी शराब लदी पीकप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस घायल चालक को जिला

अस्पताल भेज दिया। प्राप्त समाचार के अनुसार रावर्टसगंज से अंग्रेजी शराब लोड कर पीकप दुद्धी म्योरपुर जा रही थी कि जो तेज रफ्तार होने के कारण मारकुंडी स्थित अवयी के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार चालक को गम्भीर चोट लगने से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस घायल चालक को जिला चिकित्सालय भेज दिया।

Translate »