सागोबांध-सोनभद्र (विवेकानंद) बभनी थाना क्षेत्र के कोंगा से बैना तक 6 किलोमीटर मार्ग का निर्माण हो रहा है जिसकी अनुमानित धनराशि 277.98 लाख रुपए है। इस मार्ग निर्माण में चूरा पत्थर की जगह स्थानीय मिट्टी डाला जा रहा है कहीं-कहीं पर दिखाने के लिए मिट्टी में थोड़ा सा भस्सी डालकर लोगों को आंख में पट्टी डाला जा रहा है।इतनी बड़ी धनराशि से मार्ग निर्माण होने से ग्रामीणों में खुशी था मगर सड़क की गुणवत्ता देखकर उनको हैरानी हो रही है। इस मार्ग में दर्जनों गांव का लिंक छत्तीसगढ़ से दुद्धी म्योरपुर का रास्ता भी है। जिसमे ट्रक बस छोटी बड़ी सभी तरह के वाहन चलते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बालू लदे ओवरलोड ट्रकों के आवागमन से अच्छी सड़कें खराब हो जा रही है तो इस गुणवत्ता विहीन मार्ग का क्या हाल होगा। आपको बताते चलें कि कोगा से जीगन टोला तथा कोगा से बैना नदी तक 6 किलोमीटर मार्ग का निर्माण हो रहा है जिसका निर्माण की अंतिम तिथि जून 2022 है। यह सड़क सड़क काफी दिनों से गड्ढों में तब्दील था कई बार जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया गया था। लेकिन मरम्मत का कार्य भी नहीं हो पाया था अब प्रधान मंत्री सड़क योजना के तहत बन भी रहा है तो कोरम पुरा किया जा रहा है।