कोयले चोरी की जांच की जा रही इसमें किसी भी दोषी को बक्सा नही जायेगा

सोनभद्र।सोनभद्र जनपद में कोयले की चोरी के मामले को लेकर उच्चाधिकारियों के निर्देश अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम ने एनसीएल प्रबंधन एवं बन विभाग से आवश्यक जानकारियां अर्जित की। जहा तक मिली जानकारी के अनुसार  एनसीएल प्रबन्धन भी मामले को लेकर काफी संजीदा है। प्रबन्धन का कहना है कि खड़िया खदान से कोयला पूरी तरह लीगल ढ़ंग से निकला है । खदान के बाद कोयला कहां लेकर ट्रांसपोटर्स  जाता है इसके लिये एनसीएल प्रबंधन जिम्मेदारी नही ले सकता। वही अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार जी कहना है कि कोयले की चोरी की जांच की जा रही इसमें किसी भी दोषी व्यक्ति को बक्सा नही जायेगा।उन पर कार्यवाही की जाएगी।जांच टीम में सीओ ओबरा,सीओ नगर एवं सीओ पिपरी थानाध्यक्षचोपन,हाथीनाला,पिपरी ,अनपरा,एवं डाला चौकी इंचार्ज एवं विवेचना अधिकारी शामिल है।

Translate »