
अनपरा। शक्तिनगर थाना परिक्षेत्र के एनसीएल की खदानों में बढ़ती हाईटेक कोयला चोरी की घटनाओं को एनसीएल प्रबंधन ने गंभीरता से लेते हुए कोल प्रबंधन द्वारा डिप्टी मैनेजर सहित तीन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।वही इस कोयले चोरी में शामिल कर्मियों में खलबली मच गई है।निलंबन की कार्रवाई एनसीएल बीना कोयला प्रोजेक्ट के वे ब्रिज (तौल कांटा) पर बीते दिनों मिली संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के मामले में हुई है। डिवाइस बरामदगी को खदान से ज्यादा कोयले का वजन कम कर बाहर निकाले जाने से जोड़ कर देखा गया था। इस मामले की जांच एनसीएल मुख्यालय की विजिलेंस टीम कर रही थी। शुुरुआती जांच में लापरवाही उजागर होने पर बीना के डिप्टी मैनेजर (विद्युत एंव यांत्रिकी) अनुराग शाह व इलेक्ट्रिकल व मेकेनिकल विभाग के फोरमैन आशीष मिश्रा व प्रेमलाल पटेल को प्रबंधन ने निलंबित कर दिया है। एनसीएल बीना के वे ब्रिज पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस छह जनवरी को मिली थी। इस मामले में प्रोजेक्ट के अफसरों ने स्पष्ट किया था कि डिवाइस कांटे पर लगे किसी उपरण का हिस्सा नहीं है। इसी के बाद जांच विजलेंस टीम को सौंपी गई थी। शक्तिनगर परिक्षेत्र में लंबे समय से चल रहे कोयला कारोबार का खुलासा होने से पहले बरामद डिवाइस का नाता खुलासे के बाद कारोबार से जुड़ा। बीते दिनों अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही करते हुये अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पकडे़ गए 23 ट्रक कोयला मामले की जांच कर रही पुलिस के हाथ किसी कारोबारी के गिरेबान तक नहीं पहुंचे हैं। इस बीच कोल प्रबंधन की कार्रवाई को कारोबार पर पहली चोट माना जा रहा है। एनसीएल के प्रवक्ता रामविजय सिंह ने कार्रवाई की पुष्टि की है। बता दे कि विगत कई वर्षों से एनसीएल की कोल परियोजनाओं पर स्थापित काटा बाबू व संबंधित कर्मचारियों की कोयला चोरी में अहम भूमिका मानी जाती है। इस कार्रवाई से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सूत्रों की माने तो जल्द ही दर्जनों कथित अधिकारी व कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal