वन्य जीव प्रतिबंधित मांस के साथ तीन गिरफ्तार

सोनभद्र- शाहगंज कस्बे में बृहस्पतिवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार सवार तीन युवकों को प्रतिबंधित वन्य जीव के मांस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कर्मियों ने पीछा कर कार सवार युवकों को पकड़ा। पूछताछ करने के बाद पकड़े गए युवकों को पुलिस ने वन विभाग को सुपुर्द कर दिया। वन विभाग पकड़े गए लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने में जुट गई है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शाहगंज कस्बे में फोर्स के साथ थाना प्रभारी संजय कुमार पाल और चौकी प्रभारी केदारनाथ मौर्य वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी वक्त घोरावल की तरफ से एक कार पहुंची। पुलिस कर्मियों ने कार सवार युवकों को उतरने का इशारा किया तो वह भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि कार की तलाशी लेने पर उसमें से प्रतिबंधित वन्य जीव का करीब 11 किलोग्राम मांस मिला। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए राबर्ट्सगंज के इमीरिती कॉलोनी निवासी सुमित कुमार सिंह, नागनार हरैया गांव निवासी सर्वेश कुमार और रायपुर थाना क्षेत्र के पवनी गांव निवासी अभिषेक कुमार ने बताया कि मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के ससवा जंगल में जंगली जानवर का शिकार कर मांस को लेकर घर जा रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों को पकड़े गए तीन युवकों को मांस और वाहन के साथ सुपुर्द कर दिया गया। उधर वन विभाग के अधिकारियों का कहना था कि मांस के साथ पकड़े गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Translate »