रमेश कुमार कुशवाहा
घोरावल-सोनभद्र- उपजिलाधिकारी घोरावल रमेश कुमार ने घोरावल विधानसभा के मतदान केंद्रों मे दीवा, गुरेठ, लोहांडी, बेलवानिया, गुरवल, शिल्पी, कोरट, रिजुल, कदरा, परवानिया, खगिया और हिनौती का निरीक्षण किया गया। इन मतदान केंद्रों पर मतदान की तैयारी के दृष्टिगत आवश्यक भौतिक सुविधाओं की स्थिति, वेबकास्टिंग हेतु आवश्यक सुविधाएं, वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए कृत कार्यवाही, क्रिटिकल और वनरेबल बूथों पर की गई कार्यवाही समीक्षा, रूट और कम्युनिकेशन
प्लान, पोस्टल बैलट के लिए फार्म 12D की समीक्षा तथा प्राथमिक विद्यालय कदरा विकास खंड चोपन के साथ तहसील घोरावल में कोविड टीकाकरण का निरीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि तथा अन्य गांव के निवासियों के साथ बैठक की गई। ग्राम वासियों को टीकाकरण के महत्व के बारे में बताया गया तथा अपने परिवार के 15 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया गया तथा साथ ही साथ सभी मतदाताओं को भयमुक्त होकर के मतदान करने के लिए कहा गया।