समाजसेवी राकेश शरण मिश्र ने प्रशासन का सोशल मीडिया के माध्यम से कराया 69 वां ध्यानाकर्षण
सोनभद्र। जनपद के एकमात्र रॉबर्ट्सगंज नगर पालिका परिषद में यूं तो चारों तरफ गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है किंतु इन दिनों चंडी तिराहे के पास सर्विस रोड पर सीवर के गन्दे पानी के जल जमाव से आम रहवासियों और वार्ड नंबर 16 के तथा उसके आसपास के नगर वासियों का जीना मुहाल हो गया है। महीनों से व्याप्त इस गंदगी से लोग परेशान हो चुके हैं।धर्मशाला बाजार से वाराणसी को जाने वाली हाईवे ओवर ब्रिज के नीचे उपरोक्त स्थान पर बह रहे सीवर के गंदे पानी से आने जाने वालो को अत्यधिक तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। उपरोक्त जनहितकारी समस्या की ओर शासन- प्रशासन का
ध्यान आकृष्ट कराते हुए नगर के प्रखर समाजसेवी एवं यूपी बार काउंसिल अनुशासन समिति के सदस्य राकेश शरण मिश्र ने बुधवार को हमारे विशेष संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशासनिक उदासीनता एवं अव्यवस्था के कारण जगह जगह सीवर के गंदे जल प्रवाहित होने से जनजीवन को संक्रमित बीमारियों से ग्रसित होने का भय सताने लगा है । श्री मिश्र की माने तो नाली जाम होने से और गन्दे पानी के बहने से आस पास के लोगो का रहना अत्यंत कष्टमय हो गया है। नाली का गंदा पानी नाली
जाम होने से ओवरफ्लो होकर मार्ग पर फैलने से और उसके बदबू से वार्ड में रहने वालों को बहुत परेशानी हो रही हैं। वही नगर पालिका परिषद सोंनभद्र के प्रति रहवासियों में गहरा आक्रोश ब्याप्त है। आने जाने वालों को बहुत ही परेशानी हो रही है। स्थिति अत्यंत नारकीय हो गई है। ना तो नगर पालिका परिषद रॉबर्ट्सगंज और ना ही जिला प्रशासन सोंनभद्र ही लोगो की तकलीफों की सुध लें रहा है।बदबूदार संक्रामक बीमारी फैलाने वाले नाली के गंदे पानी का मार्ग पर जल जमाव होने से प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता अभियान का खुला अपमान किया जा रहा है। उक्त संदर्भ में वार्डवासियों का कहना है कि इस गंदगी को अतिशीघ्र साफ कराया जाना अत्यंत आवश्यक है। जिससे लोगो को पूर्ण रूप से राहत मिल सके।
समाजसेवी राकेश शरण मिश्र ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशासन को लिखे अपने 69वें समस्या निवारण पत्र के माध्यम से कोविड-19 के तृतीय चरण में उपरोक्त समस्या का समाधान अविलंब कराए जाने की प्रबल मांग की है। अब देखना है कि जनपद में प्रतिदिन बढ़ते कोरोना के संक्रमितों की संख्या में कमी लाने हेतु सड़क पर बह रहे बदबूदार सीवर के गंदे पानी की रोकथाम तथा नालियों की साफ-सफाई के लिए प्रशासन कितना सक्रिय होता है!