सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- 73 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक, सामाजिक, साहित्यिक संगठन विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के प्रधान कार्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह का शुभारंभ भारत माता के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण एवं ट्रस्ट के निदेशक दीपक कुमार केसरवानी द्वारा कार्यालय पर ध्वजारोहण, वंदे मातरम, राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत,
भारत माता के गगनभेदी उद्घोष से हुआ। इस अवसर पर अपना विचार व्यक्त करते हुए ट्रस्ट के निदेशक ने कहा कि-“भारतीय गणतंत्र की स्थापना क्रांतिकारियों देशभक्तों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों बुद्धिजीवी के त्याग तपस्या बलिदान का प्रतिफल है। कार्यक्रम के अध्यक्ष, अर्थशास्त्री शिवधारी शरण राय ने कहा कि-“निरंतर जागरूकता स्वाधीनता का मूल मंत्र है और हम पराधीन तब हुए जब हमने इस मूलमंत्र को त्याग दिया और आजाद तब हुए जब हम इस मूलमंत्र को अपनाया। असुविधा पत्रिका के प्रधान संपादक, सुप्रसिद्ध कथाकार रामनाथ “शिवेंद्र” ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि-भारतीय समाज में आजादी के 75 वर्ष बाद भी
शहीदों, देशभक्तो, क्रांतिकारियों का सही मूल्यांकन नहीं हुआ है आज वक्त की मांग है कि सरकार इतिहास का पुनरलेखन कराएं और संपूर्ण देश को सही इतिहास से परिचित कराएं
मीडिया फोरम ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय पार्षद, वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि-स्वाधीनता आंदोलन में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक देशभक्त, क्रांतिकारी नौजवान अधिवक्ता, पत्रकार, साहित्यकार और समाजसेवी थे। इन लोगों के त्याग, तपस्या, बलिदान के कारण आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। समारोह में अविभाजित मिर्जापुर जनपद के अहरौरा के निवासी सुप्रसिद्ध सेनानी जय श्री (श्री राम) के सुपुत्र सोहनलाल केसरी(रॉबर्ट्सगंज) को माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर ट्रस्ट के निदेशक दीपक कुमार केसरवानी द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत काव्य वाचन कवियों, शायरों ने किया। कार्यक्रम में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता, पत्रकार राम प्रसाद यादव, हर्षवर्धन केसरवानी,कवि प्रदुमन त्रिपाठी, सरोज सिंह, सुशील राही, शिवनारायण शिव, अशोक तिवारी,साहित्यकार प्रतिभा देवी, तृप्ति केसरवानी, समाजसेवी राजकुमार केसरी आदि विशिष्ट जन उपस्थित रहे।