समर जायसवाल-
आजादी को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए राष्ट्रीयता का हों सदा प्रादुर्भाव – जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी
दुद्धी सोनभद्र 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंटरनेशनल होटल रामनगर दुद्धी पर स्वतंत्र पत्रकार समिति अध्यक्ष जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी द्वारा झंडारोहण किया गया, अध्यक्ष ने कहा कि संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों का संविधान के मूल्यों की रक्षा कर मूल भावना का सम्मान करना होगा, साथ हीं आजादी को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति के अंदर राष्ट्रीयता का प्रादुर्भाव कराना सभी का नैतिक और संवैधानिक कर्तव्य है,देश सर्वोपरि है इसे जाति धर्म पंथ मजहब और राजनीतिक दायरे में समेटना ठीक नहीं , भिन्न-भिन्न भाषा , जाति, सभी धर्म के मत – मतावलंबी को लेकर चलने वाला विश्व का अजूबा देश भारत है इसीलिए कहा गया है कि ” कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी सदियों रहा है दुश्मन दौरे जहां हमारा सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा ” हमें इसे बनाए रखना होगा l कमेटी के संरक्षक अमरनाथ द्वारा कहा गया कि आजादी का मायने हम सभी को समझना होगा, आजादी का दुरुपयोग देश के लिए घातक है l भारत माता, वंदे मातरम, 26 जनवरी अमर रहे, वीर शहीद अमर रहे के गगनभेदी नारों से आसपास का वातावरण गुंजायमान हो रहा था l इस अवसर पर संरक्षक सेराज खान, स्थानीय रशीद अहमद, अनिल कुमार चंद्रवंशी, प्रमोद कुमार चंद्रवंशी, गंगाराम गुप्ता,गुड्डू , सहित दर्जनों महिला-पुरुष मौके पर मौजूद रहे l