करे मतदान, बने महान लोकतंत्र की यही पहचान: जिलाधिकारी

12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में दिलाई गई शपथ

सर्वेश श्रीवास्तव
सोनभद्र- ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ पर कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी टीके शिबू ने मंगलवार को अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूल के छात्र-छात्राओं को शपथ दिलायी। इस दौरान उन्होंने शपथ दिलाते हुए कहा कि ‘‘ हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की

मर्यादा को बनाये रखेेंगें तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन केंद्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें‘‘। इस दौरान लखनऊ में आयोजित राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनन्दी बेन पटेल, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम राष्ट्रीय मतदाता दिवस का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित जिला निर्वाचन अधिकारी टीके शिबू, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश सिंह सहित अधिकारी, कर्मचारी व स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा देखा गया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन व माॅ

सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई तत्पश्चात जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन में सभी लोग अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदान करें और लोकतंत्र के इस महा उत्सव में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभायें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्याशी का चयन सोच-समझकर व निर्भिक होकर ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर करेें और अपने आस-पास निवास करने वाले व्यक्तियों से भी मतदान प्रक्रिया में भाग लेने हेतु जागरूक करें, जिससे आगामी 07 मार्च को होेने वाले मतदान के प्रतिशत में

वृद्धि हो सके और जनपद के मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि जनपद में 500 ऐसे बूथों का चिन्हित किया गया है, जहां पर पूर्व के चुनावों में मतदान का प्रतिशत काफी कम था, वहां पर विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जायेगा। उन्होेंने उपस्थित छात्र-छात्राओं व स्कूल के अध्यापकों से अपील करते हुए कहा कि अपने स्कूल के आस-पास निवास करने वाले व्यक्तियों को मतदान करने हेतु प्रेरित करें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, उप जिलाधिकारी राजेश सिंह सहित अधिकारियों ने नये मतदाताओं को प्रतीक स्वरूप वोटर पहचान-पत्र व प्रमाण-पत्र प्रदान किया। शिक्षक/शिक्षिकाओं ने राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित रंगोली तैयार की थी, ’’लोकतंत्र की जान, आपका मतदान‘‘ रंगोली का जिलाधिकारी ने अवलोकन किया और उपस्थित शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा बनायी गयी रंगोली की काफी सराहना की। इस मौके पर रामबाबू त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी, रविशंकर जिला विद्यालय निरीक्षक, हरिवंश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, विशाल सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Translate »