ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र- ग्राम सभा बूटवेढवा स्टेशन रोड पर स्थित भारती इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में ग्राम प्रधान तारा देवी के नेतृत्व में मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। आज 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस है भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 25 दिसंबर को सभी मतदाताओं को शपथ दिलाया गया सभी ग्राम पंचायत में यह कार्य किया जाना सुनिश्चित था इसी के तहत आज सुबह 10 बजे ग्राम पंचायत में बूथ पर मतदाताओं को बुला कर ( कोविड नियमो का पालन कराते हुए) मतदाताओ को प्रधान पति संजय गुप्ता के द्वारा
शपथ दिलाया गया। बताया गया कि अपने भारत देश के परंपराओं एवम मर्यादाओं के लोकतांत्रिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए देश हित में बिना किसी भेदभाव के मतदान करूंगा और कराऊंगा। ग्राम प्रधान के द्वारा मतदाता दिवस के तहत लोगों को 7 मार्च को राष्ट्रीय मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया गया। कहा गया कि आप सभी लोग बिना डर भय बिना किसी दबाव के देश हित में मतदान करें ,शाम को 5.30 बजे तक किया जाएगा। “राष्ट्रीय मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया गया कहा गया कि आप सभी लोग बिना डर भय के बिना किसी दबाव में अपने देश हित में स्वच्छ मन से मतदान करें, मतदाता दिवस” के
तहत लोगो को 7 मार्च को मतदान करने के लिए जागरूक किए जाने के तहत दिया/कैंडल मार्च कर लोगो को जागरूक करेंगे। (कम से कम 21 दिया जरूर जलाया जायेगा) आइए इस राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हम सभी को अपने वोट का महत्व बताए, आइए 7 मार्च को मतदान करें। इस मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान तारा देवी, प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार गुप्ता, सारिका कुमारी ,राकेश गुप्ता ,वार्ड सदस्य संतोष कुमार रावत,संजीत गुप्ता, मुन्ना भगत, कामेश्वर यादव , नंदलाल, , नंदकुमार, गुलाब बैठा, बंटी रावत , छाया देवी ,माया देवी, विनीता देवी, अजीत जायसवाल और भारती इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर ओमप्रकाश सिंह, शिक्षक गण मे उपस्थित नंद किशोर सिंह ,राजेश जी ,जिलाजीत चौहान, नीरज केसरी ,अखिलेश द्विवेदी, विजय यादव ,अनिल दुबे ,दिनेश त्रिपाठी, उदित नारायण , अलगू सिंह ,अनिल कनौजिया, शंभू नाथ, अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।