सोनभद्र। सोमवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी पुनीत टण्डन के निर्देश क्रम में जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज स्थित बाल गृह बालिका में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बाल गृह बालिका की आवासित बालिकाओं द्वारा संगीत व नाटक के माध्यम से बालिकाओं के सुरक्षा सम्मान व अधिकारों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा संस्था की बालिकाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला प्रोवेशन अधिकारी द्वारा बालिका दिवस के महत्व के बारे में बताया गया कि लोगों के बीच लड़कियों के अधिकार को लेकर जागरूकता पैदा करना और लड़कियों को नया अवसर मुहैया कराना व यह सुनिश्चित करना कि हर लड़की को मानवीय अधिकार मिले तथा लैंगिक असमानता को लेकर जागरूकता पैदा करना एवं बालिकाओं की समस्या का समाधान और महिलाओं को समाज में जिन असमानताओं का सामना करना पड़ता है उन सभी से उन्हें छुटकारा मिले। आयोजित कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे, परामर्शदाता सुधीर शर्मा, ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे, महिला शक्ति केंद्र से महिला कल्याण अधिकारी नीतू, यति सिंह, नीलम सिंह, रीना सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।