डाला-सोनभद्र- चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा में संदिग्ध अवस्था में युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई मिली जानकारी के अनुसार रामकुमार पुत्र दयाराम ने पुलिस को बताया कि वाराणसी- शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर मेरा मकान बन रहा है। मकान में छत ढलाई के लिए शटरिंग का काम चल रहा है सुबह आठ बजे के बाद काम लगने पर ऊपर से उतरकर नीचे कमरे में गया तो एक युवक मृत अवस्था में पड़ा था। उसके सिर पर गहरी चोट के निशान थे। सिर पूरा खून से सना हुआ था जिसकी सूचना पास के पेट्रोल पम्प पर लोगों को दी

इसके बाद चोपन पुलिस को सुचना दी गई। चोपन थाना प्रभारी के के सिंह व डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए व घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। कुछ देर बाद घटना स्थल पर एसपी अमरेन्द्र प्रताप सिंह, सीओ राजकुमार त्रिपाठी ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। एसपी अमरेन्द्र प्रताप ने कहा कि जिले की डाग स्क्वायड टीम व फोरेन्सिस टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। घटना की हर पहलुओं से जांच का निर्देश दे दिया गया है मृतक की पहचान नहीं हो सकी है पुलिस शिनाख्त मे जुटी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal