हर घर नल योजना के तहत सड़क पटरियों को खोदने से बढी परेशानी
कोन(मुन्ना लाल जायसवाल)
कोन। हल्की बरसात होते ही कोन बाजार कीचड़ से लबालब भरने से राहगीरों को चलना दुश्वार हो गया है। रविवार को बाजार करने आये दर्जनों लोगों गीरकर चोटिल हो गये। जानकारी के अनुसार हर घर नल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने के लिए इनदिनों कोन मे सडक के पटरियों को खोदकर पाइप बिछाया गया जिससे सडक पर मिट्टी छोड दिया गया था जो शनिवार की रात्रि मे हल्की बरसात होते ही पूरी तरह से सडक कीचड़ युक्त हो गया,रविवार को कोन मे साप्ताहिक बाजार करने आये दर्जनों राहगीर फिसलकर चोटिल हो रहे है। ग्रामीण समेत व्यवसाईयों ने पाइप लगाने वाले ठीकेदार पर आरोप लगाते हुये कहा कि खोदाई मे निकले मिट्टी को सडक पर छोड दिया गया जिससे कीचड़ की समस्या उत्पन्न हो गयी सडक से मिट्टी को हटाने की मांग किया है।