रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह व प्रभारी निरीक्षक बीजपुर भैया एस पी सिंह के कुशल निर्देशन में स्थानीय पुलिस ने दो अभियुक्तों को एक अदद तमंचा,कारतूस समरसेबल पम्प व सरिया के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बीजपुर पुलिस ने बताया डोडहर निवासी सतीश सिंह का नया मकान बन रहा हैं जहां पर 17 जनवरी को चोरी हो गई थी जिसमे एक समरसेबल पम्प और सरिया चोरी हो गई थी जिसका मुकदमा दर्ज कर चोरी समान व अभियुक्त की तलाश की जा रही थी। रविवार को उपनिरीक्षक बृजेश पांडेय आरक्षी विवेक राय, अभिषेक कुमार, अनूप कुमार,योगेंद्र यादव व चालक हे.का. रामशब्द सिरसोती में थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि पिंटू बैगा व एक अन्य प्लास्टिक की बोरी में कोई वजनी समान लेकर कही भागने की फिराक में हैं। तत्काल पूरी टीम डोडहर के बेलहवा टोला के रास्ते मे पहुँची जहाँ दोनों मौजूद थे। पुलिस को देखकर भागने लगे कि दौड़ाकर पकड़ लिया प्लास्टिक की बोरी की जांच की गई तो उनके पास से एक समरसेबल पम्प ,सरिया के छोटे टुकड़े मिले व पिंटू के जेब की तलाशी ली गई तो एक अदद तमंचा 315 बोर व एकअदद कारतूस 315 बोर का मिला पूछताछ में अपना नाम पिंटू बैगा पुत्र राम लाल व अनिल कुमार पाल पुत्र दयाराम राम पाल निवासी डोडहर बताया व समरसेबल ,सरिया को सतीश सिंह की बाउंड्री से चोरी किया हुआ बताया। पिंटू बैगा धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों अभियुक्तों का रविवार को चालान करने की कार्यवाही की गई। पिंटू बैगा पहले से कई मुकदमो में वांछित हैं।