बीजपुर (रामजियावन गुप्ता) । एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन में रविवार की सुबह आजादी के अमृत महोत्सव के तहत महान देशभक्त व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 125वीं जयंती समारोह कोविड -19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मनाया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित स्टेशन के मुख्य महाप्रबंधक श्री देबब्रत पॉल ने आवासीय परिसर में नवनिर्मित नितजी सुभाष चंद्र बोष क्रीड़ा भवन के शिलापट्ट का अनावरण कर एवं फीता काट करके किया। श्री पॉल ने अपने संबोधन में कहा कि नेताजी का जीवन चरित्र हम सभी को देश सेवा के लिए प्रेरित करता है। उनका जीवन चरित्र आज भी प्रासंगिक है। देश वासियों को उनसे सीख लेकर सदैव देश की रक्षा के लिए तत्पर रहना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्यरूप से स्टेशन के महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षगण, अपर महाप्रबंधकगण, विभिन्न यूनियन व एशोसिएशन के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे।