लगातार कोरोना संक्रमण बढने से एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची सात सौ पार

सोनभद्र- सर्वेश श्रीवास्तव

  • कोविड-19 ने जिले में पसारा पाव
    कुल मिले पिछले 24 घंटे में 94 कोरोना संक्रमित मरीज
  • इसी के साथ कुल एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 713
  • म्योरपुर मे सर्वाधिक 35 व रॉबर्ट्सगंज मे 30 , चोपन मे 10 , दुद्धी मे 02, घोरावल मे 04, नगवां मे 09, बभनी मे 04 न्ए मामले
  • शनिवार को 53 कोरोना संक्रमित हुए ठीक
  • विकास खंड क्षेत्रों में मिले विभिन्न गांवों में कोरोना पॉजिटिव का फैला संक्रमण
  • कोरोना पॉजिटिव मिलने पर स्वास्थ्य विभाग समेत प्रशासनिक सकते में
  • संख्या मे लगातार वृद्धि से मचा स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
  • कोविड टीकाकरण, मास्क, सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेस्टिंग से ही बचाव संभव
  • सीएमओ सोनभद्र डाक्टर रमेश सिंह ठाकुर ने की पुष्टि
Translate »