पशु चिकित्सक नहीं दे रहे मृत मवेशी का पीएम रिपोर्ट

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

डीएम व सीएमओ का हवाला देकर रिपोर्ट बनाने से किया इंकार।

बभनी। विकास खंड के ग्राम पंचायत घघरी में विषैले सर्प के डसने से गर्भवती भैंस की आकस्मिक मौत हो गई सिविल कुवंर पत्नी महेंद्र ने पशु चिकित्सक पर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे घर में दो भैंस थीं जिनमें एक गर्भावस्था में थी जिसे एक विषैली सर्प ने डस लिया और उसकी आकस्मिक मौत हो गई। जिस मामले की तत्काल सूचना नजदीकी पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्सक डॉ.उमाकांत वर्मा को दिया सिविल कुवंर ने बताया कि सूचना के बाद पशु

चिकित्साधिकारी ने मामले से इंकार कर दिया लेकिन गांव के कुछ लोगों के द्वारा डांटने के बाद अपने चिकित्साकर्मियों को भेंजा जिसकी सूचना संबंधित लेखपाल को दे दिया जब लेखपाल रिपोर्ट लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट मांगने को कहे कि कोई सहायता मिल सके तब पशु चिकित्साधिकारी से बार-बार कहे जाने के बाद भी रिपोर्ट नहीं दे रहे हैं और अंत में जिलाधिकारी व जिला पशु चिकित्साधिकारी डॉ. ऊमाकांत वर्मा ने जिलाधिकारी व जिला पशु चिकित्साधिकारी का हवाला देते हुए कहने लगे कि हमारे अधिकारियों ने पीएम रिपोर्ट बनाने से मना कर दिया। सिविल कुंवर ने मामले की जांच कर संबंधित पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। जब इस संबंध में पशु चिकित्सक डॉ.ऊमाकांत वर्मा से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।

Translate »