बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
दुकानदार ने बाकी पैसे देने से रोका की शिकायत।
बभनी। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौना की रहने वाली महिला कौशल्या देवी पत्नी अंजेश कुमार के मोबाइल पर शुक्रवार को लगभग बारह बजे 7080974447 नंबर से फोन आया और कहा गया कि आपके नाम से आवास आया है जो ग्राम प्रधान की कमी के कारण रुका हुआ है यदि आप मेरे गूगल पे 7081034655 नंबर पर 7500 रुपए भेंज देंगी तो आपके

आवास का पैसा साढ़े तीन लाख रुपए आपके खाते में आ जाएगा। कौशल्या देवी ने बताया कि मुझे लगा शायद हो सकता है यदि पैसे भेजने से आवास पास हो जाए तो हमने जो पैसे इकट्ठा किए थे वो पैसे लेकर आई वहीं साढ़े तीन हजार रुपए बभनी में एक फोटोकापी की दुकान से भेंज दिया और जब बाकी पैसा दोबारा भेंजने लगी तब दुकानदार की नजर खाता संख्या पर पड़ी और हमें रोक दिया और लोगों को बुलाकर इकट्ठा कर सबको जानकारी देने लगा और तत्काल सोशल क्राईम नंबर 155260 पर शिकायत किया महिला ने समाचार पत्रों को प्रार्थना पत्र देते हुए खबर प्रकाशित करने की मांग की है कि भविष्य में सभी सचेत रहें और अपने पैसे दिलाने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal