सोनभद्र- आरटीआई कार्यकर्ता कमलेश पाण्डेय के द्वारा लगातार स्वास्थ्य विभाग पर जन सूचना के तहत कार्यवाही करने की मांग को संज्ञान में लेते हुए सीएमओ ने डॉक्टर दिनेश सिंह को नोडल अधिकारी से पद हटाया। जब से स्वास्थ्य विभाग की नोडल की जिम्मेदारी डॉक्टर दिनेश सिंह के हाथों में आई थी तब से सोनभद्र जनपद में भ्रष्टाचार का बोलबाला था
झोलाछाप डॉक्टरों की मनमानी हर तरफ मची थी। इसी क्रम में कमलेश पाण्डेय द्वारा लगातार नोडल अधिकारी खिलाफ दिए हुए पत्र को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए सीएमओ द्वारा दिनेश सिंह को पद से हटा दिया गया और डॉ गुलाब सिंह को नोडल अधिकारी का चार्ज दिया गया। नोडल का चार्ज मिलते ही डॉ गुलाब सिंह एक्शन में दिखे और घोरावल में अल्ट्रासाउंड, अवैध पैथोलॉजी, क्लिनिक, प्राइवेट हॉस्पिटल छापे मारी की गई टीम में डॉ गुलाब सिंह, सहयोगी सहायक चंचल यादव द्वारा जगह जगह छापा मारी किया गया। जिसमें कुछ लोगों को नोटिस जारी किया गया और कुछ लोग सटर बंद करके फरार हो गए।