राकेश पांडेय बने मैन ऑफ द मैच
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर खेल मैदान पर थ्री स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में चल रहे 18वा अंतराज्यीय ड्यूज क्रिकेट टूनामेंट का क्वाटर फाइनल का मुकाबला हुसानाबाद जमशेदपुर टाटा ने चोपन के बीच खेला गया टॉस जीत कर चोपन की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों 18वा ओवर में सभी विकेट खो कर 132 रनों पर चोपन की टीम आल आउट हो गयी चोपन की ओर से बल्लेबाज प्रदीप 18 गेंद पर 41 रन तथा विनीत पाण्डेय 26 बाल पर 20 रनों की मद्दत से 132 रन ही बना सकी जमशेदपुर के बॉलर गौरव 17 रन देकर 4 विकेट लिए रितेश 15 खर्च कर तीन विकेट लिए रनों का पीछा करने उतरी जमशेदपुर की टीम ने बल्लेबाज देवव्रत 17 बाल पर 27 रनों की मजबूत शुरुवात दिया तथा रनों के पीछा करने उतरी

जमशेदपुर की टीम 18.2ओवरों में 102 रनों पर आल आउट हो गयी जमशेदपुर की ओर से देवव्रत व अक्षय ने 16 रनों का योगदान दिया था। चोपन के बॉलर राकेश चार ओवरों में 12 रन खर्च तीन विकेट दिलीप पाण्डेय 14 रन खर्च कर 2 विकेट ले कर जमशेदपुर की कमर ही तोड़ दिया आल राउंडर प्रदर्शन करने के लिये विजली विभाग के अवर अभियंता महेश कुमार के हाथों राकेश को मैन ऑफ द मैच दिया गया । मैच में मुख्य निर्णायक की भूमिका रंजीत जायसवाल व और मु.हकीक ने निभाई तथा कमेंटेटर सुहैब अंसारी सन्दीप पाण्डेय रहे स्कोरिंग रितेश जायसवाल ने की तथा स्कोरर की भूमिका आशीष अग्रहरि ने रहे। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह,कोषध्यक्ष अफजल अंसारी,मीडिया प्रभारी पंकज सिंह,राजन गुप्ता, आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal