सोनभद्र के 80 सुदूर स्वास्थ्य केन्द्रों में एनसीएल ने पहुंचाई सौर ऊर्जा

24 घंटे मिल रही स्वच्छ बिजली, 20 हज़ार से अधिक लोग हुए खुशहाल

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल),देश के कुल ऊर्जा उत्पादन में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने तथा वर्ष 2070 तक भारत की अर्थव्यवस्था को कार्बन न्यूट्रल करने की भारत सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप लगातार इस दिशा में कार्य कर रही है |

इसी कड़ी में कंपनी के कृष्णशिला क्षेत्र ने सीएसआर के तहत 2.41 करोड़ की लागत से सोनभद्र जनपद के सुदूर 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा 60 उप स्वास्थ्य केन्द्रों में सौर ऊर्जा के माध्यम से 24 घंटे बिजली देने की व्यवस्था की है | सभी स्वास्थ्य केंद्र मुख्यतः सोनभद्र जनपद के रॉबर्टसगंज, चोपन, घोरावल दुद्धी म्योरपुर, छतरा, बभनी, नागवा इत्यादि ब्लॉक में स्थित हैं |

कंपनी ने उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण(एनईडीए) के साथ एमओयू के माध्यम से सभी 80 स्वास्थ्य केन्द्रों में सोलर पैनल को सफलता पूर्वक स्थापित किया है | सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 5 किलो वॉट तथा उप स्वास्थ्य केन्द्रों में 2 किलो वॉट के सोलर पैनल लगवाए गए हैं और साथ ही इनवर्टर , बैटरी तथा अन्य आवश्यक प्रबंध भी करवाये गये हैं | सभी स्थानों को मिलाकर देखा जाय तो इसकी कुल क्षमता(इन्स्टाल्ड कैपेसिटी) 220 किलो वॉट है |

गर्भवती महिलाओं, बच्चों व गंभीर मरीजों को मिलेगी राहत
यह स्वास्थ्य केंद्र मुख्य मार्गों व शहर से काफी भीतर स्थित हैं जहां पर 24 घंटे बिजली की समुचित व्यवस्था होने से वहाँ पर आने वाली गर्भवती महिलाओं, नवजात बच्चों व गंभीर मरीजों को काफी सहूलियत मिल रही है | कंपनी के इस प्रयास से 20 हज़ार से भी अधिक स्थानीय लोगों के लाभान्वित होने की उम्मीद है |

गौरतलब है कि एनसीएल वर्ष 2021-22 में 132.75 करोड़ सीएसआर बजट से आधारभूत ढांचे के निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, खेल व कौशल विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रही है |

Translate »