विंढमगंज रेलवे अंडरग्राउंड पुलिया के नीचे गड्ढा होने से राहगीरों को हो रही परेशानियां

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र- विंढमगंज थाना अंतर्गत केवल गांव के हाईवे मेन रोड के अंडरग्राउंड पुलिया के नीचे गड्ढा होने से आए दिन दुर्घटना होते रहती है, इसका कारण अंदर ग्राउंड में लोहे का जो पटिया हट जाने की वजह से बहुत ज्यादा गड्ढा हो गया है इसी कारण दोपहिया वाहन चलाने वाले अक्सर आने जाने में गिरकर चोटिल हो जाते हैं। क्योंकि उसमें पानी भरा होने के कारण ऊपर से गड्ढा पता नही चल पाता है बड़े वाहन और कार वगैरह भी आने जाने में गड्ढे में चक्का फश जाता है तथा

राहगीरों को गिर जाने कि आशंका बनी रहती है तथा आए दिन बड़ी दुर्घटना होने की भी संभावना है एवं रेलवे क्रॉसिंग के पास मानक के अनुसार ब्रेकर ना होने से गाड़ियो के बॉडी टच होने पर गाड़िया क्षतिग्रस्त हो जा रही है। इस पर शासन प्रशासन को विशेष रुप से ध्यान देना चाहिए और इसे ठीक कराया जाना चाहिए ताकि आने जाने वाले वाहन और दो पहिया वाहन आम पब्लिक दुर्घटना होने से बचे शासन प्रशासन को इस की ओर ध्यान आकर्षित होना चाहिए। इस गड्ढे को ठीक करने के लिए शासन प्रशासन को चाहिए कि संबंधित अधिकारियों को अवगत करा कर गड्ढा मुक्त कराया जाना चाहिए।

Translate »