
अनपरा/सोनभद्र क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल ने अनपरा थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। अनपरा थाने पहुचकर प्रदीप सिंह चंदेल ने शस्त्रागार व अभिलेखो का विधिवत निरीक्षण किया। उन्होने एक एक शस्त्रो की बारीकी से जाच की। अभिलेखो का अवलोकन करने के बाद शस्त्रो का मिलान कराया। उन्होने बैरक की साफ सफाई ,मेस में साफ सफाई व चबूतरे की मरम्मत ,शस्त्रो का भौतिक सत्यापन करते हुये संतोष जताते हुये निर्देश दिया की प्रत्येक आरक्षी को शस्त्रो का ज्ञान होना चाहिये। साथ ही साथ सीसीटीएनएस का भी जायजा लिया। क्षेत्रधिकारी पिपरी ने कार्यालय का निरिक्षण करते हुए कांस्टेबलो से उन्होने हथियारो के बारे विस्तृत जानकारी ली। इस अवसर तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal