संत जोसेफ के मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित


सोनभद्र।एनटीपीसी शक्तिनगर के आवासीय परिसर में स्थित संत जोसेफ विद्यालय में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में वरीयता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल वाइस कैप्टन अमन कुमार ने कार्यक्रम में एनटीपीसी सिंगरौली के उपस्थित सी एस श्रीनिवास महाप्रबंधक, सोमनाथ चट्टोपाध्याय
जी एम फ्यूल, डीजीएम एच आर नरेश कुमार व रजनीश खेतान, प्रधानाचार्य फादर आर्चिबाल्ड डिसिल्वा, अभिभावकगण, पुराछात्र व संभ्रांतजन का स्वागत करते हुए संबोधित किया। एतदुपरांत केजी के बच्चों ने संता क्लॉज का रूप धारण कर मनमोहक नृत्य द्वारा सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
सम्मान समारोह की शुरुआत सीबीएसई बोर्ड की सत्र 2018-19, 2019-20, 2020-21 की 12वीं की परीक्षाओं में विद्यालय स्तर पर क्रमशः प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों अनघा पटेरी, आयुष्मान तिवारी व आयुष सिंह को पाँच हजार रुपए का कैश अवार्ड, स्मृति चिह्न व प्रमाण-पत्र तथा द्वितीय रैंक प्राप्तकर्ताओं प्रत्याशा विश्वास, आदर्श कुमार, अंकित सिंह, समृद्धि बमिडी, उत्कर्ष सिंह को तीन हजार का कैश अवार्ड, स्मृति चिह्न व प्रमाण-पत्र एवं सुष्मिता पात्रा, अश्विनी राय, सृजन राहा जिन्हें तृतीय स्थान प्राप्त हुआ को दो हजार पाँच सौ कैश अवार्ड, स्मृति चिह्न व प्रमाण-पत्र प्रदान करने के साथ ही साथ उपर्युक्त परीक्षाओं में 12वीं व 10वीं की कक्षा के कुल 240 विद्यार्थियों को जिन्होंने 90% से अधिक अंक अर्जित किया उन्हें भी समारोह के मुख्य अतिथि सी एस श्रीनिवास, डीजीएम एच आर रजनीश खेतान व नरेश कुमार तथा प्रधानाचार्य द्वारा मेमेंटो एवं प्रमाण-पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रेव. फादर आर्चिबाल्ड डिसिल्वा ने पुरस्कृत छात्रों को बधाई तथा शुभकामनाएँ देते हुए अपने क्रिसमस संदेश में कहा कि प्रभु येशु का जन्म मानव कल्याण के लिए हुआ था एवं येशु द्वारा संपूर्ण मानव जाति को रामराज्य की संकल्पना साकार करने हेतु दया, करुणा, प्रेम, मानवता व विश्वशांति का संदेश दिया गया। मुख्य अतिथि सी एस श्रीनिवास, महाप्रबंधक (O & M) एनटीपीसी सिंगरौली ने अपने उद्बोधन में मेधावी छात्रों की मेधा की सराहना करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकों, एवं अभिभावकों के प्रति भी उनकी निष्ठा व त्यागपूर्ण शिक्षा के लिए आभार ज्ञापित करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।
विद्यालय के सिल्वर जुबिलेरियन शिक्षक डेविस पी पी को मुख्य अतिथि ने मेमेंटो, डीजीएम एच आर ने प्रशस्तिपत्र, प्रधानाचार्य ने शॉल, शिक्षक एस विल्सन ने क्राउन तो सिस्टर ग्रेसी ने फ्रूट बकेट प्रदान कर उनके द्वारा 25 वर्ष से विद्यालय में की गई सेवा को सम्मानित किया। अपने वक्तव्य में शिक्षक डेविस ने अपने समस्त पूर्व प्रधानाचार्यों को याद करते हुए विशेष रूप से वर्तमान प्रधानाचार्य, शिक्षकों व छात्रों के प्रति अपना यथोचित शाब्दिक अभिवादन व शुभाशीर्वाद प्रदान किया। शिक्षक विमल शर्मा ने सिल्वर जुबिलेरियन शिक्षक के समर्पण को मंगल-पत्र में उल्लिखित करते हुए समारोह में प्रबुद्ध समुदाय के समक्ष उपस्थापित किया।
शिक्षकों सिस्टर ग्रेसी, सेनूमोन जोजफ, मायाराम गुप्ता, टाइटस क्रास्ता, रेनू लंगन, संजीता, अशोक सिंह, जेम्स राल्फ, प्रकाश मरांडी, बीजू वर्गिस, अन्नू विल्सन व शीला वर्गिस के निर्देशन में कक्षा सात के छात्रों द्वारा नृत्य, गीत, नाटक व भाषण इत्यादि अनेक कार्यक्रमों की भव्य व रंगारंग रोमांचक प्रस्तुति द्वारा माहौल को खुशनुमा, सरस व आदर्श बनाया गया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल गर्ल कैप्टन दिव्या कुमारी ने उपस्थित सभाजन के प्रति विद्यालय परिवार की ओर से आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रों आर्यन, अर्चिता, ऐश्वर्य और क्वीना ने किया एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

Translate »