कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)- वार्षिक मुआयना करने पहुचे पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने क्षेत्र के ग्राम प्रधान व चौकीदार व पुलिस कर्मियों की भी समस्या सुनी थाने के वार्षिक मुआयना में अभिलेख, मालखाना, शस्त्र का रखरखाव, बैरक की साफ सफाई की जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक की थानां में उपस्थित की खबर पर क्षेत्र के गणमान्य व ग्राम प्रधान भी पहुचे जिसमे पुलिस अधीक्षक ने लोगो को बुलाकर उनकी
समस्या सुनी व पुलिस से शिकायत पर भी सवाल दागे जिस पर ग्राम प्रधान लक्ष्मी कुमार जायसवाल व सन्तोष पासवान ने कहा कि चुनाव के दौरान पुलिस द्वारा बहुत ज्यादा लोगो को पाबंद कर दिया जाता है जिससे ग्रामीणों का अनावश्यक जमानत कराने में खर्च बढ़ जाता है जिसको ध्यान में रखकर शरारती लोगो को ही पाबंद किया जाय। वही चौकीदारो से उनकी समस्या व मानदेय की भी जानकारी ली वही नए पुलिसभर्ती में आये नौजवानो से भी उनकी समस्या सुनी व उनको ईमानदारी के साथ ट्रेनिग पूरी करने व ड्यूटी निभाने का निर्देश दिये। इस अवसर पर ओबरा क्षेत्राधिकारी शंकर प्रसाद, थाना निरीक्षक रमेश यादव, ग्राम प्रधान वसील हसन, रुकमुद्दीन, सरफराज अली आदि लोग मौजूद रहे।