शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने, वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण एवं उससे बचाव हेतु लोगों में जन-जागरुकता का संदेश देने तथा तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना के दृष्टिगत आज मंगलवार को क्षेत्राधिकारी घोरावल संजीव कटियार के नेतृत्व में सहायक सेनानायक तथा

थानाध्यक्ष शाहगंज, सीआरपीएफ, स्थानीय पुलिस तथा पीएसी बल द्वारा थाना शाहगंज क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव व मिश्रित आबादी वाले विभिन्न गांवों ओड़हथा, राजपुर, उचका तथा कस्बा शाहगंज में रूट मार्च किया गया। इस दौरान लोगों को कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रति जागरूक किया गया और जनपदवासियों में भरोसा दिलाया गया कि आपकी सुरक्षा व आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन हर तरह से तैयार है साथ ही साथ लोगों को किसी भी अफवाह पर ध्यान न

देते हुए अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान पुलिस बल द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की गयी तथा लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए उनसे शान्ति, सहयोग व सौहार्द्र बनाये रखने की अपील की गयी। इस मौके पर थानाध्यक्ष संजय पाल तथा पर्याप्त सीआरपीएफ बल व स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal