
निर्वाचन आयोग से 2 दिन के लिए आई मतदाता एक्सप्रेस
सोनभद्र।आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत जनपद में 7 मार्च को निर्वाचन होना है निर्वाचन में चुनाव प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग के आदेश पर मतदाता एक्सप्रेस आज जनपद में पहुंची, जिसको जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी टी0 के0 शिबू ने हरी झंडी दिखाकर बूथों पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रवाना किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोग जाकर जिन बूथों पर पिछली बार मत प्रतिशत कम था, वहां के लोगों को जागरूक करें कि मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी अहम भूमिका निभाये। मतदाताओं का यह कर्तव्य भी है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अपने स्वेच्छा से करें। मतदाता एक्सप्रेस के नोडल अधिकारी सुमन पटेल सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी तकनीकी तथा किरन सिंह डीपीसी जिला स्वच्छ भारत मिशन के साथ 25 महिलाओं की टीम कांशीराम आवास योजना गई जहां पिछली बार मत प्रतिशत कम था। विकास खण्ड चोपन के चतरवार, अगोरी, कुरारी इत्यादि कई ग्राम पंचायतों में जाकर बूथों पर लोगों से संपर्क कर मत देने हेतु जागरूक किया गया। जनपद में मतदाता एक्सप्रेस दो दिवसीय यात्रा पर है कल विकासखंड घोरावल के बूथों पर भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। मतदाता एक्सप्रेस के गांव में पहुंचने पर ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, बीएलओ द्वारा उसका स्वागत किया गया। ग्राम पंचायत में टीम द्वारा घर घर जा कर लोगो को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सहायक नोडल अधिकारी स्विफ्ट जिला विद्यालय निरीक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal