घने कोहरे से आवागमन हुआ बाधित
गुरमा-सोनभद्र- सदर विकास खण्ड सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत इन दिनों जबरदस्त ठंड के साथ तीन दिनों से शीतलहर चलने से पहाड़ी ग्रामीण अंचलों समेत आस-पास के ग्रामीण अंचलों में जहां जन मानस बेहाल हुआ, वहीं पालतू पशु पक्षियों समेत जंगली जानवर भी बेहाल हो गए हैं। गरीब निरिह तिहाड़ी मजदूरों का कार्य भी प्रभावित हुआ है जगह जगह लोग ठंड से राहत के लिए अलाव जलाकर समय बीतने

के लिए विवश हो गये। सुबह से दोपहर तक जहां सुर्य की रोशनी नहीं दिखाई दी वहीं जबरदस्त कुहासे से आवागमन भी प्रभावित हुआ। पहाड़ी ग्रामीण अंचलों के गरीब निरीह आदिवासियों बनवन्धुओ ने सुबह से रात तक आग के सहारे समय विताने के लिए विवश हो गये है। पहाड़ी ग्रामीण अंचलों के लोगों ने जिलाधिकारी से जगह अलावा के साथ कम्बल, वितरण कराने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal