सहगोड़ा गांव में सड़क निर्माण में घटिया गिट्टी का हो रहा प्रयोग।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

पिछले काम में भी ठेकेदार के खिलाफ हो चुका प्रर्दशन।

बभनी। विकास खंड के ग्राम पंचायत घघरी के सहगोड़ा गांव में चार सौ मीटर की रोड बनवाई जा रही है जहां मानक के अनुसार कार्य न कराकर खानापूर्ति की जा रही है कुछ ग्रामीणों की मानें तो सड़क निर्माण में मानक के अनुसार गड्ढा भी नहीं खोदा गया है और न ही अच्छी सामग्रियों का प्रयोग किया जा रहा है मिट्टी रहित लोकल गिट्टियां बिछा दी जा रही हैं जिससे सड़क की क्षमता वर्ष भर भी नहीं हो सकती सहगोड़ा के ढेकीटोला के सीताराम रमेश रामेश्वर शर्मा तेजबली लालाबाबू रामा शंकर जगत सिंह समेत अन्य लोगों ने बताया कि घटिया सड़क का निर्माण कर खानापूर्ति की जा रही है कुछ महीने पूर्व भी सहगोड़ा गांव में इसी ठेकेदार के द्वारा जिला पंचायत की ओर से सड़क बनवाई गई थी जब खडांजे की ईंट निकलवाकर रात में ईंट गायब का मामला आया तब ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया तो पार्टी कार्यकर्ता बताते हुए सड़क निर्माण में लीपापोती कर दिया गया वर्तमान में बन रही सड़कें खुद बयां कर रही हैं कि किस तरह का काम हो रहा है उन्होंने यह भी बताया कि ठेकेदार के साथ गांव के कुछ लोगों की भी मिलीभगत होती है जिससे निश्चिंत होकर अपना काम करते हैं।

जेई ने बताया ठेकेदार की लापरवाही।

बभनी। जब इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के जेई से संपर्क कर मामले की जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि चाहे सड़क निर्माण कार्य हो या मरम्मत इसमें उच्च कोटि के सामग्रियों का प्रयोग किया जाना चाहिए और मानक के अनुसार ही सामग्री दी जानी चाहिए गिट्टी सुकृत की होनी चाहिए यदि ऐसा नहीं होता है तो इसमें ठेकेदार की कमी होगी और मानक के अनुसार ही सड़कों का निर्माण व मरम्मत किया जाना चाहिए और मानक के अनुसार न बनाए जाने पर सड़कों की जांच की जाएगी।

Translate »