
प्रदीप शर्मा बने मैन ऑफ द मैच
म्योरपुर खेल मैदान पर थ्री स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में हो रहा 18वा अंतराज्यीय ड्यूज क्रिकेट टूनामेंट
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर खेल मैदान 18 वें अन्तराजिय क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टर फाइन मुकाबले में नाइन स्टार ओबरा व टाउन क्रिकेट क्लब दुद्धी के बीच खेला गया ओबरा ने दुद्धी को सात विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना लिया।पहले खेलते हुए दुद्धी की टीम ने 19 ओवर में सभी विकेट खो कर 172 रन बनाया।दुद्धी के बल्लेबाज श्रीजन ने 26 बाल पर 65 रन बनाए,घोष खान 36 रनों के योगदान दिया ओबरा के बॉलर विशेष ने 21 रन खर्च कर चार विकेट कार्तिके 44 रन खर्च कर दो विकेट लिये रनों का पीछा करते हुए ओबरा की टीम ने 3 विकेट खोकर 173 रन बनाकर मैच जीत लिया ओबरा के बल्लेबाज प्रदीप शर्मा ने नाबाद 37 गेंद में आतिसी पारी खेलते हुए शानदार 85 रन बनाए सत्यम ने 36 बाल में 48 रनों की पारी खेली दुद्धी के बॉलर धर्मेंद्र ने 25 रन खर्च कर 1 विकेट लिये जबकि घोष ने 2 ओवरों में 45 रन खर्च कर बहुत महंगे साबित हुए ।मैच 20 ओवरों का खेला गया।मैच में आलराउंडर प्रदर्शन करने वाले प्रदीप शर्मा को ग्राम प्रधान बलियरी उमेश कुमार ने अपने हाथों से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।मैच में मुख्य निर्णायक की भूमिका शमसाद अली व और रंजीत जायसवाल ने निभाई तथा कमेंटेटर सुहैब अंसारीव सन्दीप पाण्डेय रहे स्कोरिंग रितेश जायसवाल ने की तथा स्कोरर की भूमिका आशीष अग्रहरि ने रहे।इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह,कोषध्यक्ष अफजल अंसारी,मीडिया प्रभारी पंकज सिंह,रंजीत जायसवाल,राजन गुप्ता, आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal