गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए शासन प्रशासन जहां सतर्क हुआ है वहीं जिला कारागार बुलन्दशहर के बंदियों के सुरक्षा के कोरोना संक्रामक से बचाव के लिए हर तरह के ऐतिहाती उपायों में जुटा है। उक्त सम्बन्ध में मिजाजी लाल जेल अधीक्षक ने बताया कि कारागार में प्रति दिन सैनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। सभी बंदियों और स्टापो को दो दो मुफ्त माक्स कारागार में ही बंदियों
व्दारा निर्मित करा कर दिया जा रहा है जिसका कार्य जोरों से किया जा रहा है। सभी बंदियों व स्टापो को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को निर्देशित किया जा रहा है सभी को हैण्ड सैनेटाइजर उपलब्ध करा दिया गया है। कारागार में प्रर्याप्त संख्या में कोविड में लाभकारी जड़ी बुटिया तुलसी ,नीम गिलोय नेमनग्रास ,चिरायता ,परिजात, ऐलोवेरा, इत्यादि औषधीय पौधों रोपे गए हैं। जिनकी दिन में दो बार चाय दी जा रही है सभी को गर्म पानी उपलब्ध कराये जा रहे हैं। जड़ी बूटियों की औषधि के लिए सभी बंदियों को प्रोत्साहित किया
जा रहा है क्यो कि डायबिटीज, वीपी,आदि मरीजों में कोरोना संक्रामक होने पर अधिक घातक हो जाता है। इसलिए सभी बंदियों का स्वास्थ शिविर के माध्यम से जांच उपचार कराया गया जिसमें मनोरोगियों का भी स्वास्थ परिक्षण कराया गया । जिसमें डाक्टर डिंपी सिंह, एमडी डाक्टर परवेज आलम, सुनील कुमार,एनसीडी काउंसलर साधना शर्मा, अनामिका फार्मासिस्ट,फेजान व ओप्टोमैट्रिस्ट प्रेमपाल, ने महिला पुरुष बंदियों एवं बच्चों की जांच काउंसिलिंग की। इसी क्रम में रोटरी क्लब बुलन्दशहर फ्रेड्स के सौजन्य से स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विशेषकर डाक्टर मोहित गुप्ता व डाक्टर चन्द़जीत तोमर के द्वारा बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ की जांच उपचार किया गया है।