चुनाव ड्यूटी में एक को मिलेगी राहत।यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन की मांग पर अपर मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को लिखा पत्र।

अनपरा/सोनभद्र प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में दम्पत्ति कर्मियों की समस्यायों के दृष्टिगत मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उनके लिए राहत भरा आदेश जारी किया है।निर्वाचन आयोग के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर ने यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर के पत्र का संज्ञान में लेते हुए उनकी माँग पर विचार करते हुए प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को इस आशय का पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि यदि पति-पत्नी दोनों सरकारी सेवा में है और उनके द्वारा चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने के सम्बन्ध में प्रार्थनापत्र दिया जाता है तो बच्चों के देखभाल के दृष्टिगत उनमे से किसी एक को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाय।यूटा सोनभद्र के जिलाध्यक्ष शिवम अग्रवाल व महामंत्री अजय द्विवेदी ने बतलाया कि सरकारी सेवा में कार्यरत दम्पती में से किसी एक को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने हेतु प्रदेश अध्यक्ष जी द्वारा निर्वाचन आयोग से मुलाकात कर इस आशय का पत्र सौपा गया था जिसको संज्ञान में लेते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा समस्त जिलाधिकारियों को आदेश जारी किया गया है।विदित हो कि पिछले पंचायत चुनाव में यूटा के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा इसी प्रकार पहल कर चुनाव आयोग से एक दम्पति को चुनाव कार्य से छूट मिली थी।

Translate »