
सोनभद्र।सोनभद्र पुलिस ने 8 को आबकारी एक्ट में किया चालान 120 लीटर कच्ची शराब बरामद।बताते चले कि जनपदीय पुलिस द्वारा दबिश देते हुए 08 नफर अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 120 लीटर अवैध कच्ची शराब की हुई बरामदगी पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार जनपद सोनभद्र में पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें शराब की दुकानों का निरीक्षण/चेकिंग सहित अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है । इसी क्रम में दिनांक 15.01.2022 को जनपद के थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब, थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्तगण के कब्जे से 60 लीटर अवैध कच्ची शराब, थाना करमा पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त के कब्जे से 15 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब, थाना घोरावल पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त के कब्जे से 15 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब, थाना चोपन पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त के कब्जे से 20 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब (कुल 08 नफर अभियुक्तगण के कब्जे से 120 लीटर अवैध कच्ची शराब ) बरामद करते हुए लहन भी नष्ट किया गया व उक्त बरामदगी के सम्बंध मे सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की गयी ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal