
चार बूथ स्थल का भी निरीक्षण कर लिया जायजा
म्योरपुर/पंकज सिंह
सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह के दिशा निर्देश के क्रम में चुनाव शकुशल सम्पन कराने के लिये शनिवार को म्योरपुर थाना क्षेत्र के लीलासी,आरंगपानी,कुदरी के जंगलों में एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्रा ने दो प्लाटून पीएससी बल के साथ बीहड़ो में काम्बिंग किया इस दौरान जंगल में गाय चरा रहे चरवाहों से संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारी लिया तथा उन्हें बताया कि अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति जंगल में दिखता है तो इसकी सूचना आप तुरंत स्थानीय पुलिस को दें पुलिस आपकी दोस्त है पुलिस से घबराने की जरूरत नही है।काम्बिंग के बाद आरंगपानी प्राथमिक विद्यालय व कुदरी प्रथमिक विद्यालय के बूथ स्थलों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान पानी,बिजली,शौचालय की जानकारी ले मात हतो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया इस दौरान म्योरपुर थाना प्रभारी अश्वनी कुमार त्रिपाठी,कुन्दन सिंह,राम कृष्ण प्रधान,देव करन राजपूत,अहमद अली,आशीष सिंह पटेल,आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal