
अनपरा (सोनभद्र)। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शकील नदवी ने जनपद सोनभद्र के समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता मोहम्मद जलालुद्दीन अंसारी को अल्पसंख्यक सभा का प्रदेश सचिव मनोनीत किया है। पार्टी के लिए समर्पित, लोकप्रिय एवम समाजसेवी मोहम्मद जलालुद्दीन अंसारी समाजवादी पार्टी के जिला स्तरीय कमेटी में विभिन्न पदों पर कुशलता से कार्य कर चुके हैं। उनकी कार्य के प्रति निष्ठा को देखते हुए प्रदेश नेतृत्व ने प्रदेश सचिव का भार सौंपते हुए ये अपेक्षा की है कि आगामी 2022 के चुनाव में पार्टी की नीतियों एवम कार्यक्रमों को घर घर पहुंचाते हुए पार्टी के घोषित प्रत्याशियों को विजई बनाने में भरपूर कोशिश करेंगे। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा का प्रदेश सचिव बनने पर मोहम्मद फुलिल हफीज, राम प्रवेश यादव, अब्दुल अजीज, सतीश यादव, सुनील यादव, अमित यादव, फिरोज खान, इमरान मंसूरी, शब्बीर अंसारी, मोहम्मद कलाम, मोहम्मद याकूब, अब्दुल हमीद अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, कृष्णा यादव, मोहम्मद फैज़, मुस्तफा अंसारी, मोहम्मद यामीन, खुर्शीद अंसारी, शाहबाज वारसी, सरफराज,जमालुद्दीन अंसारी, अजीम अंसारी व अयूब खान शेफ आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal