उतर प्रदेश व छत्तीसगढ़ के बीचों-बीच लगा मकर सक्रांति पर महा मेला

सागोबांध/सोनभद्र (विवेकानंद) मकर संक्रांति महा पर्व पर उत्तर प्रदेश व छत्तीसगढ़ के बीचों-बीच जहां दोनों प्रदेशों की नदियां एक जगह पर मिलती है ऐसे संगम तट पर बालू की रेत में लगातार 20वर्षो से महा मेला बभनी थाना क्षेत्र के छमुहां नामक स्थान पर लगता आ रहा है। बालू की रेत पर मेला में

इतनी भीड़ लगी कि कोरोना को लोग भुलते नजर आए मेले की कुल जनसंख्या लगभग बीस हजार से ऊपर की थी। मेले मे बच्चों का खिलौने ,सब्जी, कपड़ा, बर्तन आदि सभी प्रकार की दुकानें सजी हुई थी। इसके अलावा कई प्रकार के खेल के भी कार्य क्रम हो रहे थे बीस वर्षों से लगातार लगते आ रहे इस मेले में छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, सहित दूर दूर तक के लोग मेले का आनंद लेते दिखे।

Translate »