पुलिस ने कराया सीएचसी म्योरपुर में भर्ती
मामला म्योरपुर थाना क्षेत्र के परनी गांव का
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर थाना क्षेत्र के परनी गांव के समीप म्योरपुर की ओर से बराईड़ार की ओर जा रहा बाइक सवार युवक अनियंत्रित हो रोड पर गिर बुरी तरह चोटिल हो गया राहगीरों ने सूचना तुरंत म्योरपुर पुलिस को दिया राहगीरों की सूचना पर पहुंचे लिलासी चौकी इंचार्ज कुमार संतोष मय फोर्स मौके पर पहुंचे। घायल

युवक को म्योरपुर सीएचसी लाकर भर्ती कराया जहां उपस्थित अधीक्षक डॉ राजीव रंजन द्वारा घायल युवक का प्रथम उपचार किया गया। लीलासी चौकी इंचार्ज श्री संतोष ने बताया कि संजय पुत्र रामलाल निवासी सुपचुआ है पुलिस घायल युवक के घर जा माता-पिता को सीएचसी ला सुपुर्द कर दिया है समाचार लिखे जाने तक युवक का इलाज सीएचसी में ही चल रहा था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal