गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- चोपन थानांतर्गत आदर्श मतदान केंद्र के रूप में चयनित जय ज्योति इण्टर कालेज गुरमा को जाने वाली सड़क आज भी वर्षों से उपेक्षित रही है जब कि विकास का दावा करने वाले जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी प्रायः इसी एकमात्र मार्ग से यहां आते रहे हैं। लेकिन किसी ने भी इस जर्जर सड़क की मरम्मत के लिए नजरें

इनायत नहीं कीं आदर्श मतदान केन्द्र को जाने वाली यह सड़क जिला कारागार सम्पर्क मार्ग से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। जब कि इस सम्पर्क मार्ग की मरम्मत हेतु नगर पंचायत अध्यक्ष, स्थानीय विधायक समेत लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों को भी अनगिनत बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन आज तक इसके निर्माण के बारे कोई पहल नहीं की गई। पूरी गढ्ढों में तब्दील इस जर्जर सड़क से बालक-

बालिकाओं के साथ-साथ समय-समय पर मतदान केंद्र तक पहुंचने में मतदाताओं को भी आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।🎂 उक्त सम्बन्ध में फिर से जन-प्रतिनिधियों सहित जिलाधिकारी महोदय का भी ध्यान अपेक्षित है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal