चुर्क में अतिक्रमण हटाने को लेकर लोक निर्माण विभाग की बड़ी कार्रवाई पूरे नगर में कराई गई नापी

संवाददाता–संजय सिंह/दिनेश गुप्ता

चुर्क-सोनभद्र- बृहस्पतिवार की दोपर में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के पहुचने से बाजार में मचा हड़कंम निजी कम्पनी की दीवार सहित तीन दर्जन से ऊपर बाजार की दुकान आई दायरे में चुनाव आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन एक्शन में दिख रहा है। एक शिकायत के बाद गुरुवार को लोक निर्माण विभाग अतिक्रमण को लेकर चुर्क में नापी करना शुरू किया तो पूरे नगर में हड़कम्प मच गया । मौके पर लेखपाल ने जैसे ही नापने के लिए फीता गिराया लोग इक्कठा होना शुरू हो गए। सबसे पहले पीडब्ल्यूडी, राजस्व विभाग की टीम नगर

पंचायत के वार्ड नंबर 5 में झूलन टाली के पास फीता और नक्शा खोलकर सड़क के दोनों पटरियों पर निशान लगाना शुरू किया तो वहां बसे लोगों धड़कने तेज होने लगी। जिसके बाद लोगों ने विरोध कर नापी को रुकवाया । नगर वासियों का कहना है कि राजस्व नक्शे में बनी रोड निजी कंपनी द्वारा कब्जा किया गया है, पहले उसे कब्जा मुक्त किया जाय फिर नगर में नापी कराई जाए लेकिन पीडब्ल्यूडी व राजस्व विभाग की टीम नहीं रुकी और पूरे नगर में नापी करते हुए सड़क की दोनों पटरियों पर निशान लगा दिया और कई लोगों का नाम भी

नोट कर लिया। लोक निर्माण विभाग की इस कार्यवाही से नगर में लोगों की धड़कने तेज हो गयी है। कराई जा रही नापी के विरोध में नगर के कयी सम्भ्रांत भी सामने आ गये अंततः लोक निर्माण विभाग को अपने नापी वहीं पर रोकनी पड़ी जे ई श्रवण कुमार ने बताया कि नापी के दौरान जो भी दुकाने आई है उनको पहले नोटिस जारी की जायेगी की आप लोगो के पास जमीन सम्बन्धित जो कागजात हो उसे एक हप्ते के अंदर सम्मिट करे न करने पर दूसरी नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटा दिया जाये गा नापी के दौरान श्रवण पांडे जेई पी डब्लू डी श्रवण सिंह जे पी डब्लू डी मेठ शिवराज सिंह क्षेत्रीय लेखपाल संजय कुमार तथा चुर्क चौकी पुलिस मौके पर मौजूद रही।

Translate »