क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चन्देल के नेतृत्व में थाना पुलिस बल के साथ किया गया एरिया डोमिनेशन

सोनभद्र।क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चन्देल के नेतृत्व में थाना पिपरी क्षेत्र में पर्याप्त सीआरपीएफ व स्थानीय पुलिस बल के साथ किया गया एरिया डोमिनेशन/फ्लैग मार्च –आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने, वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण एवं उससे बचाव हेतु लोगों में जन-जागरुकता का संदेश देने तथा तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना के दृष्टिगत आज दिनांक 12.01.2022 को क्षेत्राधिकारी पिपरी सोनभद्र श्री प्रदीप सिंह चन्देल के नेतृत्व में, सहायक सेनानायक तथा प्रभारी निरीक्षक पिपरी, सीआरपीएफ व स्थानीय पुलिस बल द्वारा थाना पिपरी क्षेत्रान्तर्गत खाड़पाथर से लेकर मुरलीगढ़ी तक एरिया डोमिनेशन/फ्लैग मार्च किया गया । इस दौरान लोगों को कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रति जागरूक किया गया और जनपदवासियों में भरोसा दिलाया गया कि आपकी सुरक्षा व आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन हर तरह से तैयार है साथ ही साथ लोगों को किसी भी अफवाह पर ध्यान न देते हुए अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया । इस दौरान पुलिस बल द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की गयी तथा लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए उनसे शान्ति, सहयोग व सौहार्द्र बनाये रखने की अपील की गयी । इस मौके पर सहायक सेनानायक सीआरपीएफ श्री धन्नजय यादव, प्रभारी निरीक्षक पिपरी श्री अजय सिंह, पर्याप्त सीआरपीएफ बल व स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहा ।

Translate »