ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र- विंढमगंज भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज में पढ़ने वाला नौवीं कक्षा का छात्र अभिषेक कुमार चंद्रवंशी पुत्र भोला चंद्रवंशी निवासी बुटवेढवा स्कूल के द्वारा कोरोना काल का जो राशन वितरण पर्ची मिलता था उसे डीलर के यहां से मिड डे मील राशन दिया जाता था। अभिषेक कुमार चंद्रवंशी कक्षा 9 के द्वारा डीलर सुरेंद्र कुमार गुप्ता पर यह आरोप लगाया है कि हमारे पास तीन पर्ची का बकाया मिड डे मील का राशन नहीं दिया जा रहा है उस लड़के के पास स्कूल अध्यापकों के द्वारा दिया हुआ 3 पर्ची है उसका कहना है कि
गवर्नमेंट का जो लाभ हमें मिला है उसे डीलर को देने में बहुत कष्ट हो रहा है वह बार-बार दौड़ाते है और परेशान करते है अभी नहीं है तो कल आना तो कहते है कभी 1 सप्ताह बाद आना लड़के का कहना है कि हम बहुत परेशान हो चुके हैं अतः संबंधित अधिकारी से हमारी बातों कोअवगत कराने कष्ट करें आप लोग इसीलिए मैं आप लोगों के पास आया हूं, वहीं पर भारतीय इंटरमीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर ओम प्रकाश के द्वारा बताया गया की हमने राशन की पर्ची जिसका भी बकाया था अध्यापकों के द्वारा दे दिया जाता है कि जाकर डीलर के पास ले ले और उन्होंने कहा कि मेरा जो दायित्व था वह कर दिए अब बाकी काम डीलर का है डीलर दे या ना दे उसकी जिम्मेवारी है आप उसकी शिकायत कर सकते हैं क्योंकि डीलर हमेशा कई लड़कों के साथ लापरवाही कर चुका है शिकायत हमारे पास भी आया है प्रधानाचार्य ने बताया कि हमने भी उनको हिदायत दी कि बच्चों को राशन के लिए परेशान ना करें जिसका बकाया खाद्यान्न है उसको तत्काल दे दे।