आवंटित तालाब में जबरजस्ती मछली मारने से मना करने पर हुई मारपीट

संवाददाता–संजय सिंह/दिनेश गुप्ता

चुर्क चौकी क्षेत्र के मुसही गांव में तालाब में मछली मारने के विवाद पर दो पक्षों में मारपीट हुई है। तालाब आवंटित ठेकेदार की ओर से चुर्क चौकी में गांव के कुछ लोगों पर ठिकेदार से मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया गया। मामला दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुसही गांव के तालाब ठेकेदार विजय कुमार भारती ने बताया कि मैं अपने तालाब पर रात में सो रहा था गांव के ही दो व्यक्ति हमारे तालाब पर दारू पीकर और हमसे जबरजस्ती मछली मारने के लिए कहने लगे मैं उनको मछली मारने से मना कर दिया तो वह लोग मुझसे मारपीट करने लगे जब मेरे परिवार के लोग बचाव में आए तो उन पर भी उन लोगों द्वारा लाठियों से हमला बोल दिया। जब गांव के कुछ लोग दौड़े तब मारपीट करने वाले भाग गए जिसकी सूचना चौकी चुर्क को लिखित रूप में दे दिया गया है चुर्क चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया भुग्तभोगी की तहरीर पर दो लोगों को खिलाफ मुकदमा लिख कर मारपीट करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है दुसरा व्यक्ति फरार है जिसकी तलाश जारी है

Translate »