मिर्जापुर- उत्तर प्रदेश आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक व अभिनव आनंद कमान्डेन्ट (एडहाक) सीआरपीएफ संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर, विनय कुमार सिंह नगर मजिस्ट्रेट, आशीष कुमार उप कमान्डेन्ट, प्रभात राय क्षेत्राधिकारी नगर, परमानन्द कुशवाहा क्षेत्राधिकारी (प्रशिक्षणाधीन), डा0 अभिनव मिश्रा सहायक कमान्डेन्ट सीआरपीएफ, वजीर डांगी सहायक कमान्डेन्ट सीआरपीएफ शंकर शरण राय सीएफओ, अरविन्द कुमार
प्रभारी निरीक्षक को0शहर, राजेश कुमार प्रभारी निरीक्षक को0कटरा, विनय सिंह टीएसआई, संतोष सिंह चौकी प्रभारी लालडिग्गी, हरिकेश आजाद चौकी प्रभारी डंकीनगंज, रामकुमार सिंह चौकी प्रभारी वासलीगंज मय पुलिस टीम एवं पैरामिलिट्री फोर्स के साथ थाना को0कटरा व थाना को0 शहर क्षेत्रांतर्गत घंटाघर, गुलहती, बुढेनाथ टेढ़ी नीम, नारघाट, पक्कघाट रोड, तिवरानी टोला, सुंदर घाट, वासलिगंज, संकटमोचन, तरकापुर व रमईपट्टी फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन किया गया । फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया गया