एसडीएम घोरावल ने किया धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण, दिऐ दिशा निर्देश

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- धान खरीद केंद्रों पर आ रही समस्याओं और किसानों के भुगतान की समीक्षा के लिए आज उप जिला अधिकारी घोरावल द्वारा धान खरीद केंद्र सिरसाई और कन्हारी का निरीक्षण किया गया। मौके पर केंद्र प्रभारी उपस्थित मिले किंतु प्रभारी और उपस्थित किसानों द्वारा बोरों

की समस्या के बारे में बताया गया और बोरो की फीडिंग में भी समस्या के बारे में बताया गया। इस संबंध में पीसीएफ के अधिकारियों और क्षेत्रीय विपणन अधिकारी से वार्ता करके धान खरीद में आ रही समस्याओं को दो दिन में समाधान करने

तथा खरीदे गए धान का संबंधित किसानों का भुगतान दो दिवस के अंदर सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त महादेव इंटरप्राइजेज लक्ष्मण पुर घोरावल में राइस मिल का भी निरीक्षण क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी त्रिलोकी नाथ सिंह के साथ किया गया। राइस मिल पर आवश्यक प्रदूषण के प्रावधानों का पालन, कोविड-19 निर्देशों का अनुपालन तथा मिल पर भरे गए बोरों को तौल करा करके देखा गया मिल मालिक को मिल पर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए गए।

Translate »