बार्डर के गांवो में पुलिस व पीएसी के जवानों ने किया सघन कांबिंग

ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र- झारखंड व छत्तीसगढ़ के बार्डर क्षेत्र के बैरखड़ व कुदरी के जंगलों मे नक्सलियों के गतिविधियों को लेकर पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के दिशा-निर्देश पर बुधवार को थाना विंढमगंज के थानाध्यक्ष सूर्यभान के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी के जवानों ने जंगलो में सघन कांबिंग किया। कांबिंग के दौरान जवानों ने लोगों को निडर व भयमुक्त होकर रहने को कहा तथा कोरोना वैश्विक महामारी से बचने का

सलाह भी दिया कहा आप सभी ग्रामीण लोग सरकार के द्वारा लगाए जा रहे कोरोना टीका करण स्थल पर जाकर टीका अवश्य लगवाये ताकि आपका जीवन सुरक्षित रह सके सभी लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें। जान है तो जहान हैं। पुलिस व पीएसी के जवानों ने बार्डर क्षेत्र से लगे जंगलों में नक्सलियों की टोह में सघन कांबिंग किया। कांबिंग के दौरान सूर्यभान ने ग्रामीणों व चरवाहों से कहा कि सभी लोग भयमुक्त रहें और कहा कि किसी भी अपरिचित व्यक्ति को अपने घरों में, गांव में शरण न दें अगर कोई भी अजनवी व अपरिचित व्यक्ति आता है अथवा किसी भी प्रकार का कोई प्रलोभन देता है तो इसकी सूचना तत्काल गांव के चौकीदार या हमारे मोबाइल नंबर पर दें।

Translate »