ऑनलाइन ई-प्रदर्शनी में नवाचारी शिक्षकों ने साझा किए नवाचार

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- समग्र शिक्षा पर अरविंद सोसाइटी द्वारा ई-प्रदर्शनी का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में सोनभद्र के 21 शिक्षकों ने शून्य निवेश पर आधारित अपने नवाचारों को देश भर के शिक्षकों के साथ साझा किया। बताते चलें कि अरविंद सोसाइटी और एचडीएफसी बैंक के देश व्यापी कार्यक्रम ‘शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार’ के अंतर्गत शिक्षकों को प्रेरित करने, चयनित शिक्षकों के नवाचारों को व्यापक रूप से विकसित करने और देश के अन्य विद्यालयों तक पहुंचाने के उद्देश्य से ई-प्रदर्शनी की श्रृंखला की शुरुआत की गई है। इसी कड़ी में सोनभद्र के लिए वेबिनार का आयोजन किया गया। गौरतलब हो कि ऑनलाइन सम्मेलन के मुख्य अतिथि जहां जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार रहे, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्रमुख अशोक शर्मा उपस्थित रहे। इस ई-प्रदर्शनी में विशेष रूप से विद्यासागर , संजय मिश्रा और विनोद कुमार एसआरजी सोनभद्र ने प्रतिभाग कर रहे शिक्षकों को प्रेरित किया और आज के समय में अनुभव और टीएलएम आधारित शिक्षा पर बल दिया।

उल्लेखनीय है कि क्षज़िले के नवाचारी शिक्षकगण नित-प्रतिदिन नवाचार करते हैं जिससे विद्यार्थियों को लाभ मिलता है। सोसाइटी के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर रितेश कुमार ने इस ई-प्रदर्शनी का सफलतापूर्वक संचालन किया। इस ऑनलाइन प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक नवाचार प्रस्तुत किए गए जिससे बच्चों की समझ उनके ज्ञान को सरलता और सहजता से स्थायित्व प्रदान किया जा सके।
प्रदर्शनी में प्रमुख रूप से शामिल प्रवीण द्विवेदी,आभा पांडेय, शालिनी गुप्ता, रीना, सुभद्रा , नीतू, राजकुमार, रविकांत ,सरिता, कौशर जहां, दिनेश कुमार सिंह आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।

Translate »