अनियंत्रित बाईक नदी में गिरी एक की मौत, एक घायल

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी।थाना क्षेत्र के ठुरक्की गांव के करीब नदी में बीजपुर से घर आरहे बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गए जिससे एक कि मौत हो गई वहीं दूसरा घायल होगया।पीछे से बीजपुर से ड्यूटी कर आरहे लोगों ने देखा तो तत्काल परिजनों को सूचना दिए।और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार सुदामा प्रसाद 30 पुत्र रामजी वियार निवासी चपकी व रामलगन 40 पुत्र दादू निवासी चपकी दोनों लोग बीजपुर प्लांट से काम करके घर वापस लौट रहे थे।जैसे ही वे लोग ठुरुक्की नदी के पास पहुंचे की बाईक अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी।नदी में गिरने से सुदामा की मौत हो गई जबकि रामलगन को गंभीर चोटें आई है। बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने के कारण यह दुर्घटना हुई है वही पीछे से प्लांट से ही काम करके लौट रहे लेबरों ने देखा तो दूरभाष के जरिए परिजनों को सूचना दिया।सूचना मिलते ही मृतक के भाई श्रीराम और मनोज कुमार गांव के और लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये।मृतक के भाईयों ने पानी से सुदामा को बाहर निकाला और दोनों लोगों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी पहुंचे जहां डाक्टर ने सुदामा को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल रामलगन का उपचार चल रहा है।मौत की खबर सुनते ही घर पर कोहराम मच गया।अस्पताल से बभनी पुलिस को मेमो के माध्यम से सूचना दी गई।सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह हमराही के साथ पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेंज दिया।एसएचओ श्री सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Translate »