ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र- स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज पर आज दोपहर के बाद हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रमेश सिंह ठाकुर ने हॉस्पिटल डॉक्टरों की उपस्थिति व मरीज पंजिका देखी हॉस्पिटल में लगे बेड की साफ सफाई, शौचालय , सरकारी दवा का भंडारण व कोविड-19 से संबंधित हो रहे।

टीकाकरण की प्रगति रिपोर्ट देखी अस्पताल पे तैनात डॉ सत्येंद्र प्रसाद को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि आप स्वास्थ्य केंद्र पर से ही दवाइयां मरीजों को दिया करें जो दवा आपके केंद्र पर नहीं है उसकी एक रिपोर्ट बनाकर जिला अस्पताल पर भेजें सारी दवाइयां आपके केंद्र पर मुहैया कराई जाएगी मरीजों को बाहर से दवाइयां लेने के लिए कदापि ना लिखें तथा उपचार के बाद पैसे की मांग अगर किसी कर्मचारी के द्वारा किया जाता है तो उक्त स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी लाइट की भी व्यवस्था जल्द से जल्द

समुचित करा दी जाएगी तथा कोविड-19 के तहत लगने वाले टीकाकरण हर हाल में सफलतापूर्वक पूरे लगन व मेहनत के साथ स्थानीय समाजसेवी, ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधि से मिलकर सरकार के द्वारा दिए गए निर्देश के तहत शत प्रतिशत पूरा कराने का प्रयास करें तत्पश्चात भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज में 15 से 18 वर्ष तक के नवयुवक को लग रहा कोविड-19 के टीका का हाल जाना मौके पर लगा रहे टीकाकरण कर्मचारी के द्वारा बताया गया कि विद्यालय में टोटल 933 छात्र छात्राएं अंकित है जिसमें 767 छात्र छात्राओं को टीकाकरण करा दिया गया है। शेष छात्र छात्राओं को टीकाकरण कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा व विद्यालय के

प्रधानाचार्य व गुरुजनों से मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं का टीकाकरण हो गया है उन्हें ही विद्यालय में पठन-पाठन हेतु प्रवेश भविष्य में कराएंगे जो टीकाकरण नहीं कराए हैं उन्हें विद्यालय में प्रवेश करने से अवश्य रोकेंगे सीएमओ ने कहा हॉस्पिटल की साफ-सफाई ठीक-ठाक है जो भी कमियां हो यहां पर तैनात डॉक्टर हमें लिखित भेजें कोई भी कमियां हो हम उसको दूर करने की पुरी कोशिश करूँगा। इस मौके पर दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक मनोज एक्का, पीके सिंह, संदीप सिंह सहित फौजदार लैब टेक्नीशियन , रणजीत सिंह फार्मासिस्ट , पुरुषोत्तम वार्ड बॉय संग कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal