क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा 120 परिवारो को दिया गया घरौनी प्रमाण पत्र

स्टेट की जमीन पर आबाद 120 परिवारों को मिला घरौनीका प्रमाण पत्र

म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर विकास खण्ड के स्थानीय कस्बा में शनिवार दोपहर 1 बजे क्षेत्रीय लेखपाल अनिल कुमार मौर्या द्वारा 120 परिवार के मुखिया को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर बुला उन्हें घरौनी प्रमाण पत्र दिया गया। क्षेत्रीय लेखपाल श्री मौर्या ने बताया कि सरकार की मंशा है कि जो परिवार पच्चासो साल से स्टेट की जमीन व भवन राज्य सरकार की जमीन पर आबाद उन्हें उस जमीन का मालिकाना हक दिया जाए सरकार के मंशा के अनुरूप आज 120 परिवार के मुखिया घरौनी प्रमाण

पत्र दिया गया है। भवन राज्य सरकार की जमीन पर आबाद गौरीशंकर सिंह,पंकज सिंह,राज कुमार सिंह,बसन्त लाल पासवान ने बताया कि हम लोग आज पच्चासो वर्षो से उक्त जमीन पर आबाद थे किसी की सरकार ने हमे उक्त जमीन का मालिकाना हक देने के बारे में नही सोची लेकिन प्रदेश के मुख्य योगी जी ने इसे गम्भीरता से लेते हुए जमीन का मालिकाना हक देने के लिये कहा था और आज हमे घरौनी के रूप में जमीन का मालिकाना हक मिल रहा है इसके लिये हम सूबे के मुखिया के सदैव आभारी रहेंगे। इन दौरान कोटेदार रविन्द्र कुमार,दीपक सिंह,काशी सिंह,रवि कांत,हरि सिंह,अर्जुन सिंह,श्याम लाल गुप्ता,खुर्सीदा बेगम,राजकुमार,उमा शंकर सिंह,दिवाकर सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Translate »